7 राज्यों की 21 नदियों के जल से बाबा महाकाल का होगा जलाभिषेक

देवास। शहर की सबसे बड़ी महा जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों को लेकर जय श्री महाकाल सेवा समिति की बैठक मेंढकी रोड स्थित स्थानीय गार्डन में सम्पन्न हुई। मुख्य रूप से पं. भूपेन्द्र व्यास, योगगुरू राजेश बैरागी, प्रदीप मेहता, कैप्टन रामभाऊ पटेल आदि उपस्थित थे। बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता और भगवान भोलेनाथ का पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। समिति के जयदेवसिंह पंवार एवं कपिल यादव ने बताया कि यात्रा 19 अगस्त को राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, जल पर्यावरण, संस्कृति, कृषि, जनसेवा एवं मातृ-पितृ सम्मान के मुख्य उद्देश्य को लेकर प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी निकाली जाएगी।
बैठक में शहर के आसपास के गांवों से करीब 300 श्रद्धालु परिवार उपस्थित हुए। श्री पंवार ने बताया कि यात्रा प्रात: 8 बजे विश्वपति क्षिप्रेश्वर महादेव घाट से प्रारंभ होगी, जो एबी रोड व शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बिलावली पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहां 7 राज्यों की 21 नंदियों के जल से बिलावली स्थित बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया जाएगा।