प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विधायक चौहान ने 41 हितग्राहियों को 30.50 लाख की राशि वितरित की
महिदपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एक लाख हितग्राहियों को राशि वितरण का मुख्य कार्यक्रम रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित हुआ, जिसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था एलईडी के माध्यम से नगरपालिका महिदपुर में की गई। नगरपालिका महिदपुर में आयोजित कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त रूपये 20 लाख एवं 21 हितग्राहियों को तृतीय किश्त रू 10.50 लाख कुल 30.50 लाख के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा निरंतर गरीब व्यक्तियों के उत्थान, उनकी मूल समस्याओं के निदान के लिए योजनाएं चलाई जा रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना में नवीन डीपीआर तैयार कर भोपाल भेजी गई है जिसे चौहान ने मुख्यमंत्री से निवेदन कर शीघ्र स्वीकृत कराने का आश्वासन उपस्थित जनसमूह को दिया।
कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजाराम कहार, पार्षद जगदीशचंद राठौर, गुलाम मोहम्मद नागौरी, सुदीप चौपड़ा, पार्षद प्रतिनिधि अनिल आंचल्या, सोनू परमार, राजेश सोनगरा, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।