सुबह के समय छाए घने बादल सारंगपुर में मौसम की बेरुखी पांच दिन से नहीं हुई बरसात
सारंगपुर । सारंगपुर क्षेत्र में इस बार वर्षा काफी कम हो रही है। लोगों को तेज बरसात का इंतजार है। क्षेत्र में पांच दिनों से धूप-छांव जैसी स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
बुधवार को सुबह के समय से आसमान में छने बादल छाए हुए हैं। हालांकि बादलों की वजह से दिन सुबह के समय गर्मी का असर कुछ कम हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में कहीं हल्की वर्षा होने के आसार जताए हैं। बीते पांच दिन से वर्षा का दौर थम सा गया है। कुछ घंटे तक रिमझिम वर्षा होने की वजह से दिन और रात के पारे में गिरावट देखी गई थी। दोनों के पारे में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट हुई थी दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है तो वहीं, रात का पारा भी 24 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। इसके बाद 5 दिनों तक बारिश ना होने के कारण एवं दिन में धूप-छांव जैसी स्थिति रहने से गर्मी का असर बढ़ गया है।