सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद का गठन चुनावी प्रक्रिया से किया
बड़नगर । स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. बदनावर मार्ग बड़नगर पर सत्र 2023-24 के छात्र संसद का गठन चुनावी प्रक्रिया से किया गया। चुनाव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच प्रबन्धन, कौशल विकास, नेतृत्व क्षमता,दायित्व बोध, प्रतिभा विकास, विद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रम में रुचि एवं अपनत्व की भावना का विकास करना है तथा लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया को कैसे संपन्न कराई जाती है। छात्र संसद के चुनाव में सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व में कक्षा प्रतिनिधि हेतु कक्षा 6 से 12 तक प्रत्येक कक्षा से दो से तीन नामांकन पत्र दाखिल किये गये। समस्त विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षा के कक्षा प्रतिनिधि पद हेतु चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के लिए योग्य प्रतिनिधि के लिए अपना मतदान कर कक्षा प्रतिनिधि को चुना। तत्पश्चात चुने हुए कक्षा प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया। निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में आचार्य देवेन्द्र प्रसाद शर्मा व बाबूलाल चांगेसिया की सराहनीय भूमिका रही। जबकि संरक्षक के रूप में संस्था प्राचार्य विष्णु श्रोत्रिय उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी संतोष खटोड़ ने दी।