सेवानिवृत्ति पर बल्डिया सोन से पलसावद तक निकाला चल समारोह
मक्सी । समीपस्थ ग्राम पलसावद सोन के शिक्षक बनेसिंह चौहान शिक्षा विभाग में 1982 में पदस्थ हुए थे। 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्ति हुए। हायर सेकेंडरी स्कूल बल्डिया सोन के स्टाफ एवं ग्रामीण जनों ने विदाई समारोह आयोजित किया।
चौहान को शाल, श्रीफल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात ग्रामवासियों ने चौहान का चल समारोह भी निकाला जो बल्डिया सोन से लेकर ग्राम पलसावद सोन तक निकला। चौहान ने अपनी सेवाएं अनेक ग्रामों में दी। आप के द्वारा पढ़ाए अनेक विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, वकील एक देश सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनेसिंह चौहान ने कहा कि 40 वर्षों से बच्चों के बीच रहा हूँ इसलिए बच्चों से बिछड़ने का दर्द हो रहा है। मेरा क्षेत्र वासियों से निवेदन है जिन बच्चों को कोई भी समस्या आए निश्चित मुझसे मिले उनकी समस्या के लिए तत्पर पर रहूँगा। मैं शिक्षा के क्षेत्र से सेवा निवृत्त हो गया हूँ फिर भी बच्चों के लिए हमेशा अपनी सेवा चालू रखूंगा। मैंने अब तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया अब समाज सेवा में अपना समय व्यतीत करूँगा। सच्चे समाज सेवक के रूप में गरीब असहायों की सेवा और मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह गुर्जर मकोड़ी, नाथूसिंह चौहान, करण सिंह चौहान, शिक्षक मोहनसिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान, डॉ. सुरेंद्र भड़ाना मक्सी, एडवोकेट निर्मल गुर्जर, नारायण सिंह चौहान, राजाराम चौहान, भंवर पटेल, लाखनसिंह, पूर्व सरपंच बाबूलाल चौहान, मानसिंह चावड़ा आदि उपस्थित थे।