आर्ट आॅफ लिविंग के तीन दिवसीय सत्र का आयोजन

बड़नगर। सीएम राइस विद्यालय बड़नगर में आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के भावना दीदी, अरुण, महेन्द्र एवं सहयोगी द्वारा 31 जुलाई से 2 अगस्त तक विद्यालय के इच्छुक 100 विद्यार्थियों को योग एवं सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करवाया जिससे विद्यार्थी के जीवन में आत्मविश्वास एकाग्रता, स्मृति क्षमता आदि का विकास हो सके। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय से आर्ट आॅफ लिविंग के नोडल शिक्षक जगदीश सोलंकी एवं समिति के अन्य सदस्य राधेश्याम परमार एवं जयप्रकाश यादव ने किया।

Author: Dainik Awantika