श्रावण माह में महादेव का हो रहा आकर्षक श्रृंगार

महिदपुर। नगर के साथ ही पूरे क्षेत्र में श्रावण मास में भगवान भोले बाबा के भक्तों की धूम मची हुई है कहीं कावड़ यात्रा के आयोजन तो कहीं भजन-कीर्तनों के आयोजन हो रहे हैं। पूरे क्षेत्र के मंदिरों में भगवान भोले बाबा के साथ ही भगवान शिव अर्थात् रुद्र के अवतार बजरंग बाबा का भी भव्य आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस साल भी नगर के बीनपुरा रोड भीमाखेड़ा बाय पास रोड़ स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर महादेव तथा मारुति बाबा का मनकामनेश्वर महादेव युवा मंडली के यश शर्मा और यश ओस्तवाल ने भव्य आकर्षक श्रृंगार किया।

Author: Dainik Awantika