नागर ब्राह्मण समाज की अनूठी केदारेश्वर यात्रा 6 अगस्त को
नगर प्रतिनिधि इंदौर
मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण समाज की इन्दौर शाखा द्वारा 6 अगस्त रविवार को समाजीय बंधुओं के लिए केदारेश्वर यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 140 के लोग शामिल होंगे। सभी उम्र के लोगों के लिए आयोजित इस यात्रा में धार्मिक अनुष्ठान और मनोरंजन कार्यक्रम भी होंगे।
परिषद के अध्यक्ष अभिनव दवे और कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष मेहता ने बताया कि हर वर्ष नागर समाज की सभी शाखाओं श्रावण मास में धार्मिक यात्रा का आयोजन करती है। इसी के तहत यह यात्रा आयोजित की गई है। इस साल सबकी सहमति से रतलाम के पास सैलाना में भगवान केदारेश्वर की यात्रा का सभी ने सुझाव दिया था, जिसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है। परिषद की समस्त कार्यकारिणी ने यात्रा को यादगार बनाने का निश्चय किया है। इस यात्रा में बस के अलावा अन्य वाहनों से भी लोग सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर से 6 अगस्त रविवार को सुबह 7 बजे यात्रा रवाना होगी। नागदा में स्वलापाहार होगा। उसके बाद सैलाना पहुंचेंगे। वहां भगवान केदारेश्वर के दोनों मंदिर हैं। बड़ा केदारेश्वर भगवान और छोटे केदारेश्वरजी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर दर्शन का लाभ लेंगे। साथ ही वहां पर एशिया के सबसे बड़े कैक्टस गार्डन है और पैलेस का भ्रमण करेंगे। सभी उसके बाद वहां के राजा विक्रम सिंह जी से भी सामाजिक बंधु रूबरू होंगे। वहीं रतलाम नागर समाज ने यात्रा के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की है। इन्दौर और रतलाम के नागर समाज का मिलन और सम्मान समारोह होगा, जिसमें दोनों शहरों के पदाधिकारी समाजीय बंधुओं का सम्मान करेंगे। यात्रा को मनोरंजक बनाने के लिए भजन, गजल एवं सांस्कृतिक गीत का आयोजन भी रखा गया है।