40 करोड़ से रोड-ड्रेनेज के काम, सोमनाथ की नई चाल अब सोम नगर

 

इंदौर। मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) की बैठक में गुरुवार को शहर विकास से जुड़े 40 करोड़ से अधिक के कामों को मंजूर किया गया। महापुरुषों के नाम से मार्गों के नामकरण को स्वीकृति दी गई। पूर्वी क्षेत्र की प्रमुख निर्माणाधीन सड़क भंवरकुआं चौराहा से आईटी पार्क चौराहा और तेजाजी नगर अंडरपास से पुष्पकुंज हॉस्पिटल तक स्टॉर्म वाटर लाइन को भी मंजूरी मिली। इसके साथ ही यहां फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। इस काम पर निगम 8.60 करोड़ रुपए खर्च करेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाड़िया मौजूद रहे।

सिटी बस में सफर किया महापौर ने

बैठक में निगम मुख्यालय आने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव फूटी कोठी चौराहा से एमजी रोड थाने तक सिटी बस में सफर करके पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से बस में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की। बस रोजाना तय स्टॉप पर समय पर आती है, सफर के दौरान बस निर्धारित रूट पर समय सीमा में पहुंचती है और बस की स्पीड कैसी रहती है? इस तरह के सवाल पूछे।