विंध्यवासियों की तमन्ना अब होगी पूरी, इंदौर में विंध्य भवन बनाने की

 

इंदौर । समाजसेवी संस्था विंध्यांचल सोशल ग्रुप की अहम बैठक गत दिनों आशीष गौतम के डिजाइनर कॉलेज में हुई, जिसमें ग्रुप के सभी जोनों के पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक ग्रुप के जनक में से एक रामलखन द्विवेदी, अध्यक्ष सतीश दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष आर एन शर्मा के मार्गदर्शन में हुई। बैठक के दौरान विंध्य भवन बनाने के साथ-साथ सभी जोनों में बनाए गए सदस्यों की सूची और आय का ब्यौरा पेश किया गया। गसचिव अवधेश तिवारी और मीडिया प्रभारी डॉ आर एन मिश्रा, अनिल सिंह तिवारी ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव भी सेंट्रल जोन के पदाधिकारियों को दिए। इंदौर में अब जल्द बहु प्रतीक्षित विंध्य भवन बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। शहर के निकट ही विंध्य भवन के लिए जमीन पहले ही खरीद ली गई थी, जिसमें अब जल्द ही भव्य विंध्य भवन बनने की ओर अग्रसर हो गया है, यानी अब इंतजार की घड़ियां जल्द समाप्त होने वाली हैं।इसके लिए पर्याप्त धनराशि की जरूरत है। ग्रुप के सचिव अवधेश तिवारी ने विंध्य भवन बनाने के लिए अपनी तरफ से बैठक के दौरान ही 1 लाख रुपए देने का एलान किया। कई अन्य ने भी भवन बनाने के लिए स्वेच्छा से धनराशि देने की पहल की है। .
साथ ही अपील की गई है कि विंध्य भवन बनाने के लिए समूचे विंध्यवासी आगे आएं और जिनसे जितना हो सके, उतना सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान रीवा इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने की भी मांग एक बार फिर से उठाई। गौरतलब है कि इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने विंध्यवासियों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्री को पहले ही रीवा इंदौर ट्रेन को नियमित करने का मांग पत्र दे चुके हैं।बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान वेलोसिटी जोन के अध्यक्ष राम सुशील पांडे आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Author: Dainik Awantika