इंदौर लोकायुक्त ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

ब्रह्मास्त्र इंदौर। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने दो जगह रिश्वत लेते अधिकारियों को पकड़ा है, जहाँ कार्यवाई जारी है । पहली कार्यवाई डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने राउ क्षेत्र में की है, जहाँ पटवारी अमरसिंह को 20 हजार की लेते पकड़ा है। वहीं, दूसरी कार्रवाई डीएसपी यादव ने सहकारिता विभाग में की है। जहाँ संतोष जोशी की 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है । दोनों जगह एक साथ कार्रवाई की गई है ।