आयुष शिक्षकों द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई

उज्जैन। आज दिनांक 3/8/2023 को शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा वेतनमान संशोधन के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष शिक्षकों का वेतनमान पशु चिकित्सक एवं दंत चिकित्सक के समान हो यह निवेदन मान्य मुख्यमंत्री से किया गया प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया कि आपके द्वारा आयुर्वेद महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में आयुष शिक्षकों एवं आयुष के समस्त समस्याओं का के निराकरण किया जाएगा लेकिन आज तक नहीं किया गया ।और पशु चिकित्सा शिक्षक दंत चिकित्सक शिक्षकों को 7000 8000 9000 एवं 10000 ग्रेड पर दिया जा रहा है जबकि आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों को 15600 ग्रेड पे 5400 39100 दिया जा रहा है । जो घोर अन्याय है जबकि महाविद्यालय शिक्षक कोविड के दौरान सर्व से सेवाएं दी गई घर घर पहुंच कर औषधि का वितरण किया गया। और रोगी को स्वस्थ रखा गया सीएस के दौरान भी महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों द्वारा साधु संत की सेवा की गई लेकिन एक तरफ देश में आयुष चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं और मध्यप्रदेश में आयुष शिक्षकों के का वेतनमान पशु चिकित्सक एवं दंत चिकित्सक से आधा है। जोकि अन्याय की श्रेणी में आता है अतः आपसे निवेदन है शीघ्र अति शीघ्र इस समस्या का निवारण शिक्षकों का सम्मानजनक वेतन दिया जाए।

You may have missed