निर्धारित मूल्य से अधिक पर अधिवक्ता कल्याण निधि के टिकट बेचने वाले पर होगी कार्रवाईइंदौर अभिभाषक संघ ने चस्पा करवाई सूचना
इंदौर। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर अधिवक्ता कल्याण निधि के टिकट बेचने वाले अब कार्रवाई के दायरे में आएंगे। इनकी पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इंदौर अभिभाषक संघ ने निर्धारित मूल्य से अधिक पर इन टिकटों को बेचने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। संघ ने इस संबंध में नोटिस बोर्ड पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है।
संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि संघ ने स्टाम्प वेंडरों को स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति में अधिवक्ता कल्याण निधि का टिकट के लिए निर्धारित 40 रुपये से अधिक न लिया जाए। अगर कोई स्टाम्प वेंडर ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो अधिवक्ता इसकी शिकायत तत्काल प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश कार्यालय और इंदौर अभिभाषक संघ कार्यालय में लिखित में करें ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। गौरतलब है कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिला न्यायालय परिसर में कई वेंडर अधिवक्ता कल्याण निधि के टिकट निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचते हैं।