गुरु सिंघ सभा के चुनाव की तारीख बदली, अब 17 सितंबर को होंगे
इंदौर । दस साल बाद हो रहे सिख समाज की मुख्य संस्था श्री गुरु सिंघ सभा के 13 अगस्त को होने वाले चुनाव आगे बढ़ गए हैं। अकाल तख्त साहिब द्वारा बनाई गई नई पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने पूर्व में तय चुनाव कार्यक्रम की समीक्षा के बाद उसमें बदलाव करते हुए चुनाव की तारीख 17 सितंबर तय की है। मतदान के लिए चार स्थान पर मतदान केंद्र तय किए गए हैं। अध्यक्ष और सचिव के मतपत्रों की गिनती मतदान के दिन ही रात को होगी, जबकि 17 सदस्यीय कार्यकारिणी के मतपत्रों की गिनती अगले दिन 18 सितंबर को होगी।
31 जुलाई को इंदौर आने के बाद कमेटी ने समाज के सभी पक्षों के साथ बैठक कर नवीन चुनाव कार्यक्रम तय किया है। इसमें 13 अगस्त तक सदस्यता फार्म जमा किए जाएंगे। सदस्यता सूची 20 अगस्त तक जारी की जाएगी। इसके बाद 23 अगस्त को नामांकन फार्म जमा होंगे और 26 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान अमरदास हाल माणिकबाग रोड, गुरुनानक पब्लिक स्कूल खंडवा रोड, मरीमाता चौराहा और निरंजनपुर गुरुद्वारा पर होगा। सभा के सचिव जसबीरसिंह गांधी ने बताया कि चुनाव का नवीन कार्यक्रम तय किया गया है।