कलेक्टर सूर्यवंशी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई

रतलाम ।  निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मतदाता जागरूकता रथों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रत्येक विकासखंड के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा रथ भेजे गए हैं जो मतदाताओं को जागरूक करेंगे। अधिकाधिक मतदान के लिए शिक्षित एवं प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं का अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करेगा। प्रत्येक प्रचार रथ में 8 बाय 10 आकार की एलइडी वीडियो वॉल सहित है।

Author: Dainik Awantika