सेवानिवृत्त हुए सैनिक दिनेश कुमार यादव का किया सम्मान

मन्दसौर। अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा ग्रामवासियों एवं समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर 22 वर्ष देश सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर सकुशल अपने ग्राम नारायणगढ पहुंचे सैनिक हवलदार दिनेश कुमार यादव का सम्मान किया गया। परिषद द्वारा पिपलियामंडी गांधी चौराहा पर हवलदार दिनेश कुमार यादव का साफा श्रीफल व माला पहनाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात् स्वागत रैली निकली। रैली मार्ग में डैफोडिल स्मार्ट स्कूल के संचालक विनोद शर्मा एवं स्कूल के स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी पूर्व सैनिक ऋषि राज गुर्जर ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद दिनेश यादव अपने गांव के युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करे। सेवानिवृत्त हवलदार दिनेश कुमार यादव ने कहा कि सैनिक का जीवन आसान नहीं होता कहीं भारी बर्फबारी में तो कहीं भरी गर्मी में कार्य करना पड़ता है। इस अवसर पर मल्हारगढ तहसील प्रभारी भूतपूर्व सैनिक ऋषि राज गुर्जर, रूपचंद महावर, कमलेश देवड़ा, ईश्वरलाल पाटीदार, प्रहलाद गुर्जर, पी.एस.गहलोत, जितेंद्र सिंह सोनगरा, मंगल सिंह शक्तावत उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika