श्री जगदीश मंदिर में भगवान को अर्पित किया 56 भोग नैवेद्य
मंदसौर। अधिक मास के उपलक्ष में श्री जगदीश मंदिर जीवागंज में छप्पन भोग महोत्सव के विशेष दर्शन हुए। सायंकाल 6 बजे भगवान जगदीश को छप्पन भोग का नैवेद्य अर्पित किया गया पश्चात महाआरती हुई। रात्रि लगभग 10 बजे तक नगर के हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थियों ने छप्पन भोग के दर्शन किए।श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जगदीश मंदिर पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा एवं पं. कुबेरकांत त्रिपाठी ने बताया कि समाज द्वारा जगदीश मंदिर में छप्पन भोग महोत्सव के दौरान श्रद्धालु दर्शनार्थियों को सुविधा से दर्शन हो सके यह सभी व्यवस्थाएं की गई थी। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक साज सज्जा और श्रृंगार किया गया था।