मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत 10 हितग्राहियों को किया वाहनो का वितरण
बड़वानी। पशुपालन व सामाजिक न्याय नि:शक्त कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल तथा कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत वेयर हाउस से उचित मूल्य दुकानों तक राशन परिवहन करने हेतु हितग्राही सर्वश्री मुन्ना बामनिया, कैलाश कांग, शिवराम, प्रकाश पटेल, कन्हैयालाल निगम, हासीम हन्फी, संजू गोले, संजय मुजाल्दा, असलम शेख एवं कोमलसिंग को समारोहपूर्वक आयशर कंपनी के 10 वाहनो का वितरण कर बेरोजगार युवकों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक हितग्राही माह में लगभग तीन हजार क्विंटल राशन का उठाव करेंगा, जिससे मिलने वाले भाडे से वह डीजल, हेम्माल तुलावटी, ऋण की पूर्ति के पश्चात बचत राशि उसके स्वंय के मेहनताना के रूप में होगी। उक्त कार्यक्रम में एच.एस.मुवेल जिला आपूर्ति अधिकारी, निशांत पवार सांसद प्रतिनिध, लोकेन्द्र सिंह झाला जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, राजेन्द्र वर्मा केन्द्र प्रभारी बेयर हाउस, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दयाराम चौहान, भोला मण्डलोई, वंदना बुंदेल, लवीना सोलंकी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।