स्थानांतरण होने पर प्रधानाध्यापक को दी भावभीनी विदाई

पिपलियामंडी ।  एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा मैं दिनांक 3 अगस्त 2023 को संस्था प्रधान श्री बंशीलाल जी मोदी का उच्च पद स्थानांतरण प्राचार्य पद पर शासकीय हाई स्कूल काचरिया कदमाला मे हुआ है इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई के साथ-साथ तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं प्राचार्य पद पर सुशोभित होने की शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस अवसर पर विद्यालय परिवार से शांतिलाल जी विजय ,दिनेश कुमार सोलंकी ,राजाराम कुमावत, मनोहर लाल सोनी, कमलेश पाटीदार, राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गंगा मकवाना वीरेंद्र पाटीदार, राजेंद्र आर्य, कमल कुमार राठौर, समरथ पाटीदार, राम गोपाल मालवीय ,कालू दास बैरागी श्रीमती असुता पाटीदार, जयंत पाटीदार तथा पंकज सोनी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवास देवड़ा से श्री रामनिवास फरक्या एवं समरथ चड़ावत उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika