50 प्रतिशत जिला कार्यालय खाचरौद में खोलने के लिये कांग्रेस का समर्थन- गुर्जर

खाचरौद ।   नागदा जिला बनने की प्रक्रिया के चलते खाचरौद क्षैत्र में विरोध के स्वर उठ रहे है। खाचरौद कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता में प्रेस क्लब के सदस्यो को क्षैत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा बताया गया कि खाचरौद में जो लोग विरोध कर रहे है भाजपा के नेता है पहले कहा गये थे भाजपा हमेषा वाह वाह की राजनीति करती है। नागदा में जिला बनाने की खबर आते ही पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत श्रेय लेने की होड़ मे आरोप प्रत्योप कर रहे हैं। भाजपा ने अगर जिला नागदा बनाने की घोषणा करने अगर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान मंच से नागदा आगमन पर कर देते तो बात थी परन्तु उन्होंने झुनझुना पकड़ा दिया गया। निरंतर मेरे विधानसभा की ओर से में समय समय पर आवाज उठाई है। जिला बनाने के लिये एक विधानसभा में मुझे हार का पराजय भी होना पड़ा।
खाचरौद में जो धड़ा विरोध कर रहा है वह भाजपा पार्टी के ही लोग है। परन्तु में खाचरौद की जनता को विश्वास दिलाता हूॅ कि खाचरौद क्षैत्र में कई जिला कार्यालय को पदस्थ किया जायेगा। जिससे खाचरौद का विकास होगा मेरे लिये खाचरौद व नागदा एक ही है जिला बनने से विकास की राशि आयेगी वह 4 तहसीलों में ही बॅटेगी जिससे विकास तीव्रता से होगा। पहले उज्जैन जिला में 7 तहसील होने से विकास राशि बांटने में तहसीलों को कम राशि आती है। परन्तु नागदा जिला होने से 4 तहसीलों की विकास राशि समानता से बांटी जायेगी जिससे विकास सम्पूर्णतया होगा। पत्रकारों द्वारा पूछने पर कहा गया कि क्या कांग्रेस खाचरौद क्षेत्र में 50 प्रतिशत जिला कार्यालय खोलने का समर्थन करती है? विधायक द्वारा पूर्णतया समर्थन करती है कांग्रेस खाचरौद विकास के लिये तत्पर है। विधानसभा के नाम मे खाचरौद को आगे पीछे व र्सिफ नागदा कैसे हो गया। जब परिसिमन हुआ तब अपनी विधानसभा से एक सदस्य उपस्थित था। थावरचंद गेहलोत मुझे उस कमेटी की सुचना तक नही थी। भाजपा के कार्यकाल में हुआ। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पॅवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी आदि उपस्थित रहे। भी उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika