गांव तक पहुंचेगी सड़क, विधिविधान से भूमिपूजन
खिलचीपुर । खिलचीपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले हरिपुरा गांव में अभी तक गांव को जोड़ने वाली सड़क नहीं थी। यही कारण है कि पंचायत विभाग के माध्यम से बनाई जाने वाली सुदूर सड़क का कई गांव में निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम खेरखेड़ी में सुदूर सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क 14 लाख की कीमत से बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रमेश तंवर मुख्य रूप से मौजूद रहे। जबकि गांव के सरपंच ओसान सिंह और पूर्व सरपंच परसपुर हरि सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यहां रमेश तंवर ने भूमिपूजन के उपरांत कहा की मध्य प्रदेश सरकार लगातार गांव-गांव में विकास के काम करा रही है। जिसके कारण आप गांव और शहरों की दूरी ज्यादा नहीं बची है। जिस तरह शहरों में विकास हो रहे हैं उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यह सड़क 14 लाख की कीमत से बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर होगी।