समरसता यात्रा का विकासखंड तराना में भव्य स्वागत
सीएम राइस विद्यालय में संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रतियोगिता का आयोजन
तराना । मध्यप्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास महाराज की समरसता यात्रा मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल संग्रहण यात्रा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संचालन में संचालित हो रही है। गत दिवस तराना विकासखंड में यात्रा ने प्रवेश किया। तराना स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आमसभा आयोजित की गई। आम सभा में समस्त अतिथियों ने संत शिरोमणि रविदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला एवं समस्त जन को उनके आदर्शों पर चलने का आग्रह किया। संत शिरोमणि रविदास महाराज का मंदिर सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से बनेगा जिसका भूमिपूजन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। आम सभा में मुख्य रूप से बमबम पुरी महाराज लोद वाले उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने की। विशेष अतिथि के रूप में नाहरसिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह बडाल, सुभाष जोशी, पुष्पा चौहान, मंडल अध्यक्ष आकाश बोड़ाना, रोडमल राठौर पूर्व विधायक तराना, ताराचंद गोयल पूर्व विधायक, मदनलाल चौहान एवं समस्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील गाइड ने किया। आभार संदीप मालवीय ने माना। यात्रा आमसभा के पश्चात रूपाखेड़ी होकर आगर जिले में प्रवेश करेगी। सीएम राइज विद्यालय द्वारा संत रविदास के जीवन चरित्र पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रमाण-पत्र वितरित कर प्रोत्साहन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीएम राइज विद्यालय की दिशा पाटीदार, द्वितीय पायल कुसुमारिया तथा तृतीय स्थान संयुक्त रुप से रोनक वर्मा एवं ट्विंकल राठौर ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रियांशी उपाध्याय, द्वितीय सुमित भारती एवं तृतीय स्थान शिवम कुसुमारिया ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेनब मिर्जा, द्वितीय स्थान भूमि यादव एवं तृतीय स्थान दिव्यांशी वर्मा ने प्राप्त किया। गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा मालवीय एवं द्वितीय स्थान छन्नू चौहान ने प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान, शिक्षक प्रदीप कुमार देवड़ा, अभय कुमार नागर, सुनील गाइड आदि उपस्थित थे।