अवैध वसूली को लेकर पार्षदों ने की शिकायत बाजार का किया भ्रमण वसूली बंद
ब्यावरा । नगर पालिका के नाम पर ठेकेदार द्वारा फल, सब्जी, सड़क पर लगी दुकान वालों से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसकी शिकायत वार्ड नं. 6 के पार्षद विष्णु साहू ने नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ से की। शिकायत के बाद प्रभारी सीएमओ रईस खान और पार्षद विष्णु साहू, ज्ञानू विजयवर्गीय के साथ बाजार भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने सड़क किनारे लगे फल सब्जी ठेलों वालों से चर्चा की। साथ ही दुकानदारों से किसी तरह का शुल्क नहीं देने को कहा। पार्षद विष्णु साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा रोजाना लगने वाली दुकानों से रोज की वसूली पर पाबंदी लगा दी है इनसे परिषद के मुताबिक 3 माह या 6 माह में इकट्ठा भुगतान लेने को कहा। उसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा इन दुकानदारों से रोजाना वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत की गई और अवैध वसूली बंद करवाई है। प्रभारी सीएमओ रईस खान ने बताया कि आगामी परिषद की बैठक तक वसूली को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बैठक के बाद जो निर्णय होगा उसी के मुताबिक दुकान वालों से शुल्क लिया जाएगा।