तराना कृषि उपज मंडी परिसर में किया पौधारोपण

तराना ।  मध्यप्रदेश राज्य कृषि विवरण बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती का आयोजन हुआ। जिसमें उपज मंडी परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में एसडीएम राजेश बोरासी, मंडी सचिव विजय मरमट, शहर काजी सफीउल्लाह, एम. आरिफ खान, व्यापारी नरेंद्र सोनी, ओम जायसवाल, मंडी कर्मचारी मुकेश पंड्या, दिलीप कड़ोदिया, शिवकुमार नवरंग, सज्जन सिंह परिहार, लीलाधर परमार हम्माल तुलावटी, सलीम खान, राधेश्याम बागरी आदि उपस्थित रहे। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम अंतर्गत को कृषक, व्यापारी हममाल, तुलावटी, सम्मेलन संगोष्ठी एवं सर्वाधिक राजस्व देने वाले व्यापारी उन्नत खेती करने वाले कृषकों का सम्मान एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किए।

Author: Dainik Awantika