मैं हूँ अभिमन्यू अभियान में पहुंचे पुलिस अधिकारी बालिकाओ को दी कानून की जानकारी
मण्डलेश्वर । मध्यप्रदेश पुलिस से मैं हूँ अभिमन्यू अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी मनोहर सिंह गवली के नेतृत्व में नगर की विभिन्न संस्थाओं में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मण्डलेश्वर पुलिस थाने हेड मोहर्रिर दिनेश रोमड़े ने बालिकाओ को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि हर बालिका को अभिमन्यू बनकर समाज मे व्याप्त कुरीतियों दहेज प्रथा नशा रूढ़िवादी परम्पराओं अश्लीलता असंवेदन शीलता भ्रूणहत्या अशिक्षा और लिंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने का साहस करना चाहिये ।
महाभारत में जिस तरह अभिमन्यू ने चक्रव्यूह में प्रवेश किया था उसी तरह हर बालिका को समाज मे फैली कुरीतियों का विरोध करना चाहिये उनके खिलाफ आवाज उठाने का साहस करना चाहिये सबसे पहले अशिक्षा के अंधकार को शिक्षा के प्रकाश से दूर करना चाहिये इसलिये हर किसी को पढ़ना चाहिये स्कूल जाना चाहिये विशेषकर जब एक बालिका शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों को शिक्षा ला लाभ दिलाती है यदि कही बालक बालिका में भेद कर बालिका को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है तो इसका भी विरोध करना चाहिये ।
आज अश्लीलता का जोर चल रहा है आधुनिक संचार माध्यमों का दुरुपयोग कर वाट्स एप इंस्टाग्राम फेसबूक आदि सोशल मीडिया साईट्स पर जो अश्लीलता दिखाई जाती है उसका अनुसरण नही करना है ऐसे लोगो को अनफ्रेंड करे डिसलाइक करे और भारतीय सभ्यता संस्कृति के अनुरूप परिधान पहने यदि कोई आपसे छेड़छाड़ कर रहा है तो उसका विरोध करें यदि कहीं बालविवाह या अन्य गैरकानूनी गतिविधि चलती दिखे तो आपको उसकी सूचना पुलिस को दे या हेल्प नम्बर पर कॉल करे ।
प्राचार्य एस एस डावर ने संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर इतिहासकार लेखक दुर्गेश कुमार राजदीप हेडमास्टर दिलीप खेड़ेकर विजय वानखेडे दीपक चौबे सहायक उप निरीक्षक सुखलाल तिरोले हेड कांस्टेबल रायसिंह भगवान सोलंकी धर्मेन्द्र उपस्थित रहे ।