इंदौर के जीएसीसी कालेज ने पहले परीक्षा नहीं करवाई और अब 20 हजार जुमार्ना भरने से इन्कार
इंदौर। विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं करवाने पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने सरकारी कालेज पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया। मगर कालेज यह राशि भरने को तैयार नहीं है। बल्कि मौखिक रुप से तर्क देने में लगा कि जब स्टाफ परीक्षा करवाने बैठा था। मगर छात्र-छात्राएं नहीं पहुंचे। हालांकि अब अधिकारियों ने यही जवाब अब कालेज से लिखित में मांगा है। पर प्राचार्य की तरफ से कोई पत्र विश्वविद्यालय को नहीं मिला है। मामले में कुलपति डा. रेणु जैन ने कालेज के बारे में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने का फैसला लिया है।
दरअसल 15 जून को बीए फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों का संस्कृत विषय का पेपर था। निजी कालेज में पढ़ाने वाले कुछ विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कामर्स कालेज आया। जहां छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे। हले तो विद्यार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया और कहा कि तुम्हारी परीक्षा नहीं है। बार-बार कहने के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा कंट्रोल रूम में संपर्क करने के लिए जाने दिया। यहां भी विद्यार्थियों की एक बात नहीं सुनी गई।