इंदौर में सपना बार का नशा उतारा, जहरीली शराब के कारोबार का बड़ा अड्डा जमीदोज, दो लोगों की हो गई थी मौत

ब्रह्मास्त्र इंदौर। जहरीली शराब का अड्डा बन चुके सपना बार का आज सुबह प्रशासन ने नशा उतार दिया।
इंदौर में एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब के कारोबार का बड़ा अड्डा बन चुके मरी माता चौराहा स्थित सपना बार को जमींदोज कर दिया है।यहां कुछ दिन पहले ही शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी। इस बार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री की बात सामने आई थी, जिसकी पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
एक अन्य कार्यवाही में इंदौर में ही गुप्तेश्वर मंदिर की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी में बने मकान भी तोड़ दिए गए हैं। यहां वह 7 मकान भी प्रशासन ने खाली करवा लिए हैं जिनमें लोग रहने लगे थे।
कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया के मुताबिक इंदौर में एंटी माफिया अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कामों में लिप्त लोगों को किसी तरह की रियायत नहीं मिल पाएगी।