शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आँख के डाक्टरों की नियुक्त हो
पंथपिपलाई। क्षैत्र गांव में आंखों के रोगी बढ़ते जा रहे नजर जिधर भी देखो काले चश्मे पहने लोग दिखते भीड़ में दो चार काले चश्मे पहने लोग दिखते करीब दस बारह दिन से शुरू हूई बढ़ती जा रही आंख की गांवों में बढ़ रही। पंथपिपलाई में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां मिली जानकारी अनुसार तीन डाक्टर साहब से इनमें आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर आंख का नहीं प्राथमिक जांच स्वास्थ्य दवाईयां पर इसके लिए उज्जैन आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाने जाना पड़ता जबकि इस केंद्र में करीब तीस चालीस गांव के लोग इलाज को आते हैं ऐसे में आंख की ज्यादा लोग चपेट नहीं आये। अभी तो वातावरण में कीटाणु से रोगी बड रहे वहीं या रोगी के समर्पक में से बिमारी बड सकती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंथपिपलाई में आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति शीघ्र की जाए।