आगनवाड़ी में 24 छोटी-बड़ी कुर्सी व 2 दरी प्रदान

अकोदिया मंडी ।  क्रेडिट एक्सिस इंडिया फार्मेंटिंक द्वारा अकोदिया नगर की आगनवा क्रमांक 7 में 20 छोटी कुर्सी एवं 4 बड़ी एवं 2 दरी प्रदान की! इस मौके पर संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन सिंह ठाकुर एवं शाखा प्रबंधक भारत सिंह यादव कन्या माध्यमिक विद्यालय प्रधान अध्यापक नरेंद्र आगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा मेवाड़ा सहायक सुमगला शर्मा एवं आंगनवाड़ी के बच्चों, छात्र-छात्राओं के एवं पालकों के बीच उपस्थित रहकर स्वलापहार कराया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Author: Dainik Awantika