नौवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण व कांस्य पदक

देवास ।  नवीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अशोकनगर में सम्पन्न हुई। जिसमें जो देवास जिला कुश्ती संघ के खिलाड़ी सिद्धार्थ दास तन्वी मार्बल ने स्वर्ण पदक एवं खुशी गहलोत ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम गौरवांवित किया।

Author: Dainik Awantika