विद्यालय में अनियमितता को लेकर विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन

राजनीति विषय का शिक्षक नहीं होने से इस विषय की क्लास नहीं लग रही

ब्यावरा। 
 ब्यावरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। स्कूल में लगातार छात्राओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा जिसमें विद्यालय प्रारंभ होने के बावजूद कक्षाएं समय पर नहीं लग रही। कई कक्षाओं में तो अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई। प्राचार्य व शिक्षकों का छात्राओं के प्रति अभद्र व्यवहार करना, विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों से दूसरे विषयों को पढ़ाने के लिए बाध्य करना, विद्यालय में राजनीति का शिक्षक नहीं होने से राजनीति विषय की क्लास नहीं लग रही, मगर कतिपय शिक्षकों ने स्कूल को राजनीति का अखाड़ा बना रखा है। स्थाई शिक्षकों को क्लास टीचर न बनाते हुए अतिथि शिक्षकों को क्लास टीचर बनाना एवं उनको सारी कक्षाएं लेने के लिए मजबूर किया जा रहा। कई छात्राओं की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली।
इस प्रकार कई अनियमितताएं विद्यालय में देखी गई जिससे वहां की छात्राएं लगातार परेशान थी आज सभी छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर प्राचार्य के सामने सारी बात रखी तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया गया। यदि 5 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद छात्रहित में व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु उग्र प्रदर्शन करेंगी।