स्काउट एवं गाइड के प्रशि-क्षण शिविर का आयोजन
खिलचीपुर । भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल की स्वीकृति अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला के आदेश अनुसार विकासखंड खिलचीपुर में बिगनर्स कोर्स का आयोजन 3 अगस्त को शासकीय एक्सलेंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर में हुआ।
विकासखंड के 17 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने कोर्स में प्रतिभागिता की। जिला संगठक स्काउट राजेश मेवाड़ा ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीएल दांगी एवं जिला आयुक्त स्काउट महेश श्रीवास्तव के आतिथ्य में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड प्रक्रिया कैसे संचालित की जाए इसकी जानकारी प्रदान की गई। आयोजन में संस्था प्राचार्य द्वारा विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियां संचालित करने हेतु सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया। ज्ञातव्य हो कि जिला राजगढ़ के समस्त विकास खंडों में एक दिवसीय प्रशिक्षण आगामी दिवस में संचालित किए जाएंगे जिसमें समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी शासकीय अशासकीय विद्यालयों के स्काउट प्रभारी भाग लेंगे