सिक्योरिटी गार्ड की प्रताड़ना से परेशान महिला ने जहरीला पदार्थ खाया

ब्यावरा ।  राजगढ़ में कालाखेत निवासी महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि लंबे समय से राजगढ़ जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य करती थी लेकिन कुछ समय से सिक्योरिटी गार्ड प्रभारी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं महिला की कुछ समय पहले सेवाएं भी समाप्त कर दी गई थी। इन्हीं सब बातों से तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय राजगढ़ में चल रहा है, पुलिस ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा ने बताया कि वे स्वयं घटना स्थल पहुंची जहां पता चला कि विभागीय कार्य हेतु बोला गया था जिससे नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। टीम बनाकर जांच के पश्चात उचित कार्यवाई की जाएगी।

Author: Dainik Awantika