उज्जैन बार एसोसिएशन के चुनाव आज, पदाधिकारियों के परिणाम आज देर रात, कार्यकारिणी के कल
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। उज्जैन बार एसोिसएशन के चुनावों में आज मतदान होगा। 17 पदों के लिए होने वाले चुनाव में उज्जैन बार एसोसिएशन के 1270 मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व सहसचिवों के परिणाम उसी दिन रात 8 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों के नतीजे अगले दिन सामने आएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलेश योगी व उप निर्वाचन अधिकारी विकास कपूर ने बताया कि पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों में होगी। वरिष्ठ व ऐसे अभिभाषक जो चलने में असमर्थ हैं उन्हें मतदान स्थल तक ले जाने के लिए ईरिक्शा की व्यवस्था की गई है। दरअसल दरअसल पहले उज्जैन बार एसो. के चुनाव 15 अप्रैल को होना थे, लेकिन कोविड गाइनलाइन के पालन करने के चलते इसे टालना पड़ा। इसके चलते स्टेट बार काउंसिल ने निर्देश जारी किए थे कि उज्जैन बार एसोिसएशन के चुनाव 30 सितंबर से पहले कराए जाएं।
आज सुनवाई होने वाले केस की तारीख आगे बढ़ेगी –
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलेश योगी ने बताया कि आज अधिवक्ताओं के चुनाव होने के कारण हमने सभी न्यायालयों जिला न्यायालय, कलेक्टर कोर्ट, राजस्व कोर्ट, लेबर कोर्ट सहित अन्य न्यायालयों को पत्र लिखकर सूचना दे दी थी। जिन केस में आज सुनवाई होना हैं वहां अगली तारीखों पर सुनवाई होगी।