किसके साथ रहेगा आलोट नागदा या रतलाम

आलोट ।  प्रस्तावित नागदा जिले में आलोट तहसील को जोड़े जाने की गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यंहा की राजनीति गरमा गई है ।
जहां एक और ताल तहसील के लोग नागदा में सम्मिलित किए जाने का विरोध कर रहे हैं शनिवार को ताल को नागदा में जोड़े जाने के विरोध स्वरूप ताल नगर पूर्णता बंद रखा गया ऑल के व्यापारी संगठनों एवं नागरिकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जो तहसील नागदा जिले में सम्मिलित नहीं होना चाहेगी उसको यथावत रखा जाएगा लेकिन ताल नगर के विरोध के बावजूद गजट नोटिफिकेशन में ताल तहसील को जोड़ा गया है यदि तालुको नागदा में सम्मिलित किया गया तो आगे और भी विरोध का सामना करना पड़ेगा।

वही आलोट के लोगों में अभी स्पष्ट राय नहीं बन पा रही है यंहा व्यापारी वर्ग इस फैसले से संतुष्ट नहीं दिख रहा है कई व्यापारी एवं युवा वर्ग आलोट को रतलाम जिले में ही रखने की वकालत कर रहा है सोशल मीडिया पर भी लोग अपने अपने तर्क रख रहे हैं इस सबके बीच रविवार को आलोट प्रेस क्लब द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में दोपहर 2 बजे एक डिबेट का आयोजन किया जा रहा है डिबेट में विधायक मनोज चावला पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत जनपद अध्यक्ष मुन्ना कुंवर कालुसिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष ममता विमल कुमार जैन इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उपस्थित रहेंगे।

Author: Dainik Awantika