10 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली पर ओपीएस के लिये एकत्रित होंगे हजारों कर्मचारी अधिकारी ।
आलोट। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन विक्रमगढ़ आलोट शाखा द्वारा शनिवार को OPS हेतु युवा जागृति सप्ताह के तहत युवाओं को दिनांक – 10 अगस्त को NPS के विरोध में रामलीला मैदान अधिक से अधिक संख्या में चलने के लिए विक्रमगढ़ आलोट के इंजीनियरिंग साथि कर्मचारियों के साथ में संपर्क कियागया। आलोट ब्रान्च सचिव रमेश नायक ने NPS के बारे में बताया कि 2004 में NPS जब बन्द की गई तो विपक्ष में कौन था ? और जब सत्ता में आई तो क्यो विरोध नही किया गया? क्यो वापिस OPS बहाल नही की गई?
शनिवार को कर्मचारी नेता रमेशे नायक के नेतृत्व में आलोट TRD डिपार्टमेंट के युवा कर्मचारियों से भी संपर्क कर उन्हें पीले चावल देकर 10 अगस्त को दिल्ली आने के लिए निमंत्रित किया गया। नायक ने बताया कि आलोट ब्रान्च के 40 रिजर्वेशन दिल्ली के लिए हो गए हैं। आगे यह सँख्या और बढ़ेगी, पूरे कोटा से 2000 कर्मचारियों का लक्ष्य है।इस दौरान भारत सिंह, शिवराज, चंद्रप्रकाश ।गब्बू भाई हंसराज, जर्वेश, एवं अन्य कर्मचारि भी उपस्थित थे।