70 रुपए किलो टमाटर, बेचने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
ब्रह्मास्त्र जयपुर
जयपुर में शनिवार को केंद्रीय एजेंसी राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ ने 4 जगहों पर 70 रुपए किलो के रेट में टमाटर बेचे। टमाटर बेचने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का था। इस दौरान रामनगर स्थित सेंटर पर ज्यादा भीड़ होने से लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इसके कारण बिक्री रोकनी पड़ी। फिर कुछ समय बाद पुलिस की मौजूदगी मे बिक्री शुरू की गई। चारों जगहों पर कुछ ही देर में 4000 किलो टमाटर बिक गए। इससे आज भी बड़ी संख्या में जनता को हताश और निराश ही खाली हाथ घर लौटना पड़ा।
दरअसल, राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ द्वारा जयपुर के महेश नगर खऊअ पार्क के नजदीक, संसार चंद्र रोड़ आनंद भवन के नजदीक, वैशाली नगर क्वींस शुभाशीष होम के नजदीक और रामनगर सोडाला पर रामनगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक 70 रुपए किलो टमाटर की स्टॉल लगाई गई थी। सुबह 10 बजे से पहले ही लोगो की भीड़ उमड़ गई। इसके बाद जैसे ही 10 बजे से टमाटर की बिक्री शुरू हुई। उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ होने ही वजह से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। जिसके बाद कुछ देर के लिए टमाटर की बिक्री रोक पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में फिर से टमाटर की बिक्री शुरू की गयी।