शिक्षा विभाग में सवा करोड़ो का घोटाला, 4 लोगो से 64 लाख वसूली, किया निलंबित

मामला। धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत विकासखंड शिक्षा कार्यालय निसरपुर का है जहां पर सहायक ग्रेड के पद पर पदस्थ काशीराम इश्के एकाउंटेंट के पद पर होते हुए पिछले चार वर्षो में कर्मचारियों के वेतन एरियर कार्यालय भुगतान अवकाश नगदी करण आदि विभिन्न मदों की लगभग सवा करोड रुपए की राशि को मूल खाते में जमा ना करते हुए अपने स्वयं की पत्नी जो की छात्रवास में पदस्थ है। उसके सहित अन्य 3 के खाते में डाल दी जिसकी जानकारी विभाग को मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी अकाउंटेंट से और चार लोगों से करीब 64 लाख रुपए की रिकवरी करते हुए 4 आरोपी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

विकासखंड शिक्षा कार्यालय निसरपुर में काशीराम इसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022 तक की अवधि में निसरपुर के शासकीय विकासखंड शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों के वेतन की कुल राशि 1 करोड़ 18 लाख 23 हजार रुपए जो कि संबंधित वास्तविक कर्मचारियों के खाते में ऑनलाइन जमा ना करते हुए। अकाउंटेंट काशीराम स्वयं के अकाउंट और पत्नी आदिवासी कन्या आश्रम निसरपुर के परियोजना प्रशासन कार्यालय का बाबू सुरेश भूरिया सहि प्राथमिक शिक्षक बापू राम जमरा की पत्नी ललिता पति बापू राम जमरा के खाते में ऑनलाइन रूप से ट्रांसफर कर ली इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी हमें मिलने के बाद कार्यालय में इसके द्वारा गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा द्वारा अकाउंटेंट काशीराम इसके सहित उनकी पत्नी एवं सहायक शिक्षक के साथ परियोजना कार्यालय के बाबू को निलंबित कर दिया गया है ।  इनसे 64 लाख की वसूली भी कर ली है पूरे घटनाक्रम में आरोपियों के अलावा भी लापरवाही बरतने वाले अन्य अधिकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 रिपोर्ट   कोशिक पंडित