राहुल गांधी कोर्ट से हुए बहाल कांग्रेस नेताओं ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
जावरा । सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाकर राहत प्रदान की सुप्रीम कोर्ट के उक्त निर्णय से कांग्रेस नेताओं में हर्ष व्याप्त होकर खुशी का इजहार किया ।यही नहीं बल्कि जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता डी पी धाकड़ के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने घंटाघर चौराहा पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की।
कांग्रेस नेता डी पी धाकड़ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करने से पूर्व विचार करना चाहिए था सच्चाई की जीत हमेशा होती है ।उक्त निर्णय की खबर लगते ही धाकड़ एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्तार्ओं ने एकत्रित होकर घंटाघर चौराहा पर आतिशबाजी की फिर मिठाइयों का वितरण किया ।इस मौके पर दिलीपराव मंडलोई, मनोहर शर्मा , रिंगनोद सरपंच यूसुफ पठान, सामाजिक कार्यकर्ता असलम मेंव ,गोपाल बैरागी ,मनोहर हरा ,अकबर मिर्जा ,चेतन रायकवार, दशरथ पाटीदार, कृष्णा धाकड़ , आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील को चट्टा ने भी राहुल गांधी के बहाल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने इंडिया के लोकप्रिय नेता की सजा पर रोक का फैसला दिया तो पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस के साथ-साथ जन-जन में हर्ष की लहर दौड़ गई।