कांग्रेस के सह-प्रभारी आज भीकनगांव एवं सेगांव में लेंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
खरगोन । अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव और मध्यप्रदेश के सह-प्रभारी संजय दत्त आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भीकनगांव एवं भगवानपूरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश मंडलोई ने देते हुए कहा की संजय दत्तजी दो दिवसीय दौरे पर खरगोन एवं बड़वानी जिले में पधार रहे है, जिसके अंतर्गत 6 अगस्त 2023 प्रात: 11.30 बजे भीकनगांव में भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के मंडल सेक्टर, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तार्ओं की बैठक लेंगे । इसी प्रकार की बैठक ग्राम सेगांव में दोपहर 2.30 बजे संपन्न होगी ।भगवानपुरा विधानसभा की होगी। उन्होंने आगे बताया की उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक, जिले के प्रभारी ठाकुर जयसिंह जी एवं विधायक झुमा सोलंकी, केदार डावर, प्रदेश महासचिव डॉ. गोविन्द मुजल्दा भी बैठकों में शामिल होंगे।