बही टोल प्लाजा के कर्मचारी मांगो को लेकर बैठे धरने पर
पिपलीयामंडी । अपनी जायज मांगो को लेकर दूसरे दिन धरना दे रहे बही टोल कर्मचारियों को शनिवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री द्वय अनिल बोराना,मुकेश निडर,ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर उनकी मांगों को सुना व प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की इसी बीच धरना स्थल पर टोल कम्पनी के जीएम आरएल मेघवाल भी वहां पहुंचे।कांग्रेसनेताओ ने मेघवाल से चर्चा कर उनके वेतन बढ़ाने की जायज मांग को तत्काल स्वीकार करने की मांग की इस पर उन्होंने बताया कि सोमवार को हेडआॅफिस नागपुर में बैठक होने जारही है,उसमे बही टोलप्लाजा पर तैनात कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा होगी।