भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए संपन्न हुआ खेड़ा देव पूजन
पिपलियामंडी । नगर में इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को गांव में राधाकृष्ण मंदिर ,देवनारायण मंदिर , टिलाखेड़ा बालाजी मंदिर तथा पिपलिया पंथ देवनारायण मंदिर गणेश मंदिर हनुमान मंदिर आदि देवालयो परपर हवन कर खेड़ा देवता का पूजन किया गया । आज रविवार को रहेगा उज्जैनी का कार्यक्रम। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में सभी अपना व्यवसाय बंद रखते हुए इंद्रदेव भगवान की आराधना में जुट जाएं।