बैंक में काम से आई महिला के 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया
नीमच । समीप राजस्थान के निंबाहेड़ा में बैंक में काम से आई महिला के 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया । महिला जब बैंक में फॉर्म भर रही थी, तब पीछे खड़ी दो महिलाओं ने बैग में कट लगाकर रुपए निकाल लिए। निम्बाहेड़ा चंदन चौक निवासी अंजू पत्नी सुनील शर्मा ने बताया की कैंची चौराहा स्थित बैंक आॅफ बडौदा बैंक में पैसे जमा करने आई थी। मां पर खड़ी होकर विड्रोल फॉर्म भर रही थी। इस दौरान पीछे दो महिलाएं विड्रोल फॉर्म भरने वाली जगह पर आकर खड़ी हो गईं। इस दौरान उन्होने पर्स में रखे 50 हजार रुपए किसी धारदार हथियार से कट लगाकर निकाल लिया। उसके बाद दोनों महिलाएं तुरंत बैंक से निकल गईं। जैसे अंजू को पूरी घटना का पता लगा, उसने बैंक कर्मचारियों को बताया। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज देखा। जिस पर महिलाओं द्वारा पास में खड़े होकर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रही हैं। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस द्वारा 2 महिलाओं के फोटो जारी किए गए हैं। महिलाओं के फुटेज से आसपास इलाकों में पुलिस द्वारा महिलाओं की जानकारी ली जा रही है।