नागदा जिले में ताल और आलोट तहसील को सम्मिलित करने पर ताल में विरोध

आलोट ।  प्रस्तावित नागदा जिले में ताल और आलोट तहसील को जोड़े जाने की गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यंहा की राजनीति गरमा गई है । ताल तहसील को नागदा जिले में सम्मिलित किए जाने के विरोध में लाल नगर शनिवार को संपूर्ण बन रहा सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया, इस अवसर पर व्यापारी संघ एवं संघर्ष समिति के लोगों ने रैली निकाली जिसमें व्यापारी संगठन एवं सभी दलों के लोग सम्मिलित हुए एवं मुख्यमंत्री के नाम में ज्ञापन दिया गया। व्यापारी संगठनों एवं नागरिकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जो तहसील नागदा जिले में सम्मिलित नहीं होना चाहेगी उसको यथावत रखा जाएगा लेकिन ताल नगर के विरोध के बावजूद गजट नोटिफिकेशन में ताल तहसील को जोड़ा गया है यदि ताल को नागदा में सम्मिलित किया गया तो आगे और भी विरोध का सामना करना पड़ेगा। वही आलोट के लोगों में अभी स्पष्ट राय नहीं बन पा रही है कई लोग नागदा जिले में सम्मिलित होने के पक्ष में हैं तो कई व्यापारी इस फैसले से संतुष्ट नहीं दिख रहा है व्यापारी एवं युवा वर्ग आलोट को रतलाम जिले में ही रखने की वकालत कर रहा है सोशल मीडिया पर भी लोग पक्ष विपक्ष में अपने अपने तर्क रख रहे हैं इस सबके बीच रविवार को आलोट प्रेस क्लब द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक डिबेट का आयोजन किया जा रहा है ।