इंदौर से उज्जैन जाने वालों के लिए राह होगी आसान, लवकुश चौराहे पर बनेगा डबल डेकर ब्रिज
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) द्वारा गांधीनगर चौराहे और लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर का भूमिपूजन इसी माह मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। लवकुश चौराहे पर शहर का पहला डबल डेकर ब्रिज बाणगंगा की तरफ से अरबिंदो अस्पताल तक बनेगा। 146 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा। निर्माण पूरा होने से उज्जैन रोड पर जाने वाले वाहनों की राह आसान होगी।
लवकुश चौराहे पर 1452 मीटर लंबे छह लेन के डबल डेकर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। यह पहला ब्रिज होगा। इसके नीचे से मेट्रो और फ्लाईओवर गुजरेंगे। डबल डेकर ब्रिज की चौड़ाई 24 मीटर और ऊंचाई 23 मीटर होगी। मेट्रो और फ्लाईओवर के कारण चौराहे पर 60 मीटर का स्पान रखा जाएगा। यह शहर का सबसे ऊंचा ब्रिज भी होगा। यहां सुपर कारिडोर से एमआर-10 तक मेट्रो के समांतर फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है। इससे एयरपोर्ट से विजय नगर की ओर जाने वाले वाहन चौराहे के ऊपर से निकल सकेंगे।
चार चौराहों पर काम जारी
आइडीए द्वारा शहर में ग्यारह फ्लाईओवर बनाए जाना है। चार चौराहों खजराना, भंवरकुआं, फूटी कोठी और लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो चुका है। सभी चौराहों पर पिलर तैयार किए जा रहे हैं। लवकुश चौराहे पर ही डबल डेकर ब्रिज बनेगा। इसके साथ ही गांधी नगर और महूनाका, एमआर-10 और बायपास पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
आंकड़ों पर एक नजर
1452 मीटर होगी लंबाई
24 मीटर होगी चौड़ाई
06 लेन का बनेगा ब्रिज
23 मीटर रहेगी ऊंचाई
60 मीटर का स्पान आएगा चौराहे पर
146 करोड़ रुपये है निर्माण की लागत
नीचे से गुजरेगी मेट्रो
सरवटे से सीधे उज्जैन रोड तक पहुंच सकेंगे वाहन
पीडब्ल्यूडी द्वारा बाणगंगा रेलवे क्रासिंग और माल गोदाम रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इससे सरवटे बस स्टैंड से वाहन आरई-2 का उपयोग करते हुए बाणगंगा रेलवे क्रासिंग फ्लाईओवर से बाणगंगा रोड और डबल डेकर ब्रिज से सीधे उज्जैन के लिए निकल सकेंगे। वाहनों को कहीं भी रुकना नहीं पड़ेगा। विजय नगर से उज्जैन जाने वाले वाहनों को एमआर-10 स्थित आइएसबीटी के सामने से बन रही नई सड़क से होते हुए रेलवे ओवरब्रिज से डबल डेकर ब्रिज तक पहुंच सकेंगे।