आबकारी विभाग ने दो दिन में अवैध शराब के 22 केस किए दर्ज

इंदौर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, विक्रय, भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो दिन में 22 प्रकरण पंजीबद्ध किए। इसमें 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरणों में कुल 30 बल्क लीटर देशी मदिरा, 14.3 बल्क लीटर विदेशी मदिरा माल्ट, 32.5 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। 340 किलो महुआ लहान एवं 0.5 किलो भांग जब्त की गई है।

Author: Dainik Awantika