चिकली में 5 क्विंटल केले कावड़ यात्रियों को वितरित होंगे
इंगोरिया । विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन आने वाले कावड़ यात्रियों को ग्राम चिकली में धनेश्वर महादेव शिव भक्त मंडल द्वारा पूरे सावन माह में फलाहार, चाय एवं जलपान की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। गुरु वार को ग्राम दंगवाड़ा के बोरश्वर महादेव से पवित्र चंबल नदी का जल लेकर सैंकड़ों पैदल कावड़ यात्री चिकली बस स्टैंड से निकलेंगे। समीति द्वारा इन कावड़ यात्रियों को 5 क्विंटल केला एवं फलाहार के साथ चाय का वितरण किया जायेगा।
यह निशूल्क सेवा गत 5 वर्षों से प्रति वर्ष निरंतर जारी है। दंगवाड़ा के कावड़ यात्रियों को 5 क्विंटल केले व फलाहार की सेवा ग्राम घड़सिंगा के दिलीप सिंह और भंवर सिंह जाट ग्राम चिकली की ओर से प्रदान की जावेगी उक्त जानकारी गोपालसिंह मनियावादा ने दी है।
धनेश्वर महादेव शिव भक्त मंडल में प्रमुख सेवादार है मांगीलाल सोलंकी, हरिराम परमार, जनपद प्रतिनिधि रामचन्द्र जोगदीया, पुजारी दिनेश सोनी, चाय सेवा जीवन सेन, जगदीश आंजना, दीपक चौधरी, भगवान आंजना, अनार भाईजी एवं रामचन्द्र मालवी है जो प्रतिदिन उज्जैन महाकाल आने वाले कावड़ यात्रियों को निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं।