देवास: स्कूल में धर्म विरोधी टिप्पणी, मंदिर नहीं बनाओ चर्च
देवास। किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल में धर्म विरोधी टिप्पणी करने पर यहां हंगामा मच गया दरअसल यहां छात्र छात्राओं का आरोप है कि स्कूल टीचर ने कहां की । राम मंदिर बनाने पर बेफिजूल खर्च किया जा रहा है इसमें भ्रष्टाचार होता है इसके बजाय यह राशि चर्च बनाने में खर्च करनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा चर्च बनना चाहिए और चर्च में ही छात्र-छात्राओं को शिक्षा लेनी चाहिए । टीचर के बयान के बाद यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता स्कूल में पहुंच गए । और स्कूल प्रबंधक से टीचरों को निलंबित करने की मांग की यही नहीं संगठन ने औद्योगिक क्षैत्र थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है और कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी
जय श्री राम नारा लगाने पर छात्र की पिटाई….
एक छात्र ने आरोप लगाया है कि स्कूल परिसर में जब छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया तो टीचर ने उसे 50 थप्पड़ मारे और उसका सिर दीवार में ठोक दिया काफी देर तक यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया मामले को तूल पकड़ता देख इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने दो टीचर को बर्खास्त कर दिया
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी