आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया
बड़नगर । संचालनालय महिला बाल विकास भोपाल के निदेर्शानुसार एवं कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्धीकी के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों के लिये शाला पूर्व शिक्षा हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मे प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल ओर शिक्षा को नींव के रूप मे फांउडेशन पर ही सम्मिलित करते हुए इसके लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बच्चे की प्रथम पांच वर्ष की उम्र तक ही बच्चों के मष्तिष्क का विकास हो जाता है। शुरू के पांच वर्षों मे ही बच्चों का शारीरिक, संज्ञांनात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास होता है और इसीलिये शाला पूर्व शिक्षा या खेल खेल मे दी जाने वाली शिक्षा का महत्व बढ़ जाता है इसके लिये एक थीम आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
बच्चों के समग्र विकास विकास को द्रष्टिगत रखते हुए महिला बाल विकास विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं अजीम प्रेम फाउंडेशन के द्वारा दस विभिन्न थीम पर तैयार किया गया है। इसके लिये बडनगर के स्कूल परिसर मे लगने वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों मे से 55 केन्द्रों का चयन किया गया है। जिसमे से 30 बडनगर 01 की एवं 25 इंगोरिया परियोजना की है।
इन सभी आंगनवाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण बडनगर एवं इंगोरिया में दिनांक 1.08.2023 से प्रारम्भ हुआ प्रशिक्षण महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक मास्टर ट्रेनर सुलोचना सेनी एवं राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर शिक्षकआग्याराम झा के द्वारा बडनगर में एवं इंगोरिया में प्रेमलता ठाकुर एवं नीरज सोनी के द्वारा दिया जा रहा है। आज इस प्रशिक्षण में निरीक्षण करने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की नंदा शर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गये कि वे प्रशिक्षण में जो सीख रही है वे अपने दैनिक कार्यों के रूप मे आत्मसात करले एवं अपने स्वयं के बच्चों के लिये जैसे करती हैं वैसे ही करे यहां केवल आपके द्वारा जो गतिविधीयां वर्तमान में की जाती है। उन्हें व्यवस्थित एवं थीम आधारित कर दिया गया है। प्रशिक्षण में सहयोग संगीता सक्सेना, दीपमाला चावला, हितेश परिहार, मनीषा अग्नीहोत्राी एवम आशा गट्टानी कर रही है। परियोजना अधिकारी ए.के.परिहार के द्वारा नियमित निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हंै।