सेवानिवृत्ति पर व्यास का शाल अभिनंदन पत्र प्रदान कर किया सम्मान
खाचरौद। शासकीय सेवा से शिक्षक की सेवानिवृति मात्र एक शासकीय प्रक्रिया है जो निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना होती है ,किंतु एक शिक्षक शासकीय सेवा से भले ही निवृत हो जाता है वह लेकिन बतौर शिक्षक कभी भी निवृत नही होता है । वह आजीवन शिक्षक ही रहता है जो सदैव समाज को दिशा देने का काम करता रहता है।उक्त विचार नगर के जाने माने शिक्षा विद् एवं भागवताचार्य पं.आनन्दीलाल जी व्यास ने ग्राम चिरोला छोटा में पदस्थ म.प्र.शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष व क्षैत्र जाने माने वरिष्ठ शिक्षक बृजेश व्यास की सेवानिवृति अवसर पर आयोजित बिदाई व सम्मान समारोह में व्यक्त किये। इस अवसर पर रामगोपाल बंबोरिया,कमलसिंह वर्मा सहित अन्य शिक्षको ने संबोधित किया। शा.प्रा.वि.छोटा चिरोला की प्रधान अध्यापक खुर्शीद मेडम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर राजेनद्र जैन के सहयोग से शाला परिसर ने पौधारोपण किया। गोविंद राठौर बनास्य नरगावे, विपिन नवलक्खा दशरथ पाटीदार, महेश सीतपारे सुमित्रा कुमावत, निगहर कुरेशी, रीना कपूर, तेजूबाई शर्मा बद्रीलाल रायकवार सहित अनेक शिक्षकगणों ने बृजेश व्यास का पुष्पहारो से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नीतिराज सिंह डोडिया ने किया।